मा0 मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के 15 अगस्त 24 को मुरादाबाद में होने वाली मीटिंग में आई आई ए रामपुर चैप्टर के माध्यम से प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम में रखने हेतु ,रामपुर प्लाई बोर्ड उद्योग के सदस्यों की एक मंथन मीटिंग आयोजित हुई और इंडस्ट्री को जो समस्याएं वन विभाग ,मंडी समिति ,जी एस टी आदि विभागों से आ रही है उन पर चर्चा हुई । सब्जेक्ट कमेटी इन सुझावों को आई आई ए चेयरमैन श्रीष गुप्ता को सौपेगी। मीटिंग के संयोजक प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री के सब्जेक्ट कमेटी के कन्वीनर हेमंत गर्ग जी रहे एवं आई आई ए के सचिव मनोज गर्ग ने अध्यक्षता की । मीटिंग में वीरेन्द्र जिंदल,सोमेश अग्रवाल, शंकर केडिया, प्रवेश गोयल, हरीश गोयल, मुन्नन खान,सरदार हरजिंदर सिंह, सुनील भगत,भारत कुमार,संजय गर्ग, भास्कर गर्ग आदि उद्योग पतियों ने अपने सुझाव दिए।