रजा पुस्तकालय में डॉ.अबुसाद इस्लाही के रिटायरमेंट पर दी विदाई
रामपुर।रज़ा पुस्तकालय के पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी डॉ.अबुसाद इस्लाही ने 31 दिसम्बर 2024 को 30 वर्षों की सेवा के बाद रिटायरमेंट लिया। उनका रिटायरमेंट सिर्फ एक कार्यकाल का समापन नहीं था, बल्कि यह उनके द्वारा रज़ा लाइब्रेरी में किए गए अमूल्य योगदान का जश्न था।इस अवसर पर एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रज़ा पुस्तकालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र और सभी कर्मचारियों ने उन्हें फूलों के हार पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया।डॉ.अबुसाद इस्लाही ने रज़ा पुस्तकालय के पांडुलिपि विभाग के इंचार्ज के रूप में अपने कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं।उनके नेतृत्व में लाइब्रेरी ने कई नए आयाम प्राप्त किए। इस अवसर पर डॉ. पुष्कर मिश्र ने कहा, “डॉ. इस्लाही ने रज़ा लाइब्रेरी के लिए जो काम किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते।”समारोह में डॉ. इस्लाही ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “रज़ा लाइब्रेरी के साथ तीन दशक बिताना मेरे लिए गर्व की बात रही है। मेरे कर्मचारियों और सहयोगियों ने हमेशा मेरा साथ दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।” उनके शब्दों में गहरी भावनाएँ और आत्मीयता झलकी। यह विदाई समारोह उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन था।इस कार्यक्रम के दौरान रज़ा पुस्तकालय के दूसरे कर्मचारी श्री रहमत मियां को भी उनके सेवाकाल के अंत पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी कर्मचारियों ने मिलकर इस अवसर पर एक साथ भोजन का आनंद लिया और अपने वरिष्ठ साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।