बिलासपुर में 13 अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
धीमरी नहर को पाटकर कराया था अवैध निर्माण
बिलासपुर।आबादी के बीच निकल रही दायीं धीमरी नहर को पाटकर कराए गए अवैध निर्माणों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बुल्डोजर चलवा दिया।इससे कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार की दोपहर सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी नंद लाल आर्या के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस संयुक्त टीम नगरीय वार्ड टांडा हुरमतनगर में आबादी के बीच निकल रही दायीं धीमरी नहर पर जेसीबी के साथ पहुंची।इस दौरान टीम ने एक के बाद एक करीब तेरह कब्जाधारियों के अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई।टीम की इस कार्रवाई के दौरान कब्जाधारियों से लेकर अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई मगर पुलिस बल की मौजूदगी को देखते हुए किसी भी तरह का विरोध नही जाता पाए।ज्ञात हो कि मुहल्ले के ही समाजसेवी मोहम्मद इमरान ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर नहर पर लंबे समय से कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी।इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने जांच करने के बाद करीब चौदह व्यक्तियों के अवैध निर्माणों को चिह्नित करने के बाद लाल निशान लगाएं थें और सभी को नोटिस थमाने के बाद अतिक्रमण स्वयं ही हटा लेने को चेताया गया था इस दौरान एक कब्जाधारी ने तो, कार्रवाई के डर से अपना अवैध निर्माण स्वयं ही ध्वस्त कराया लिया था जबकि तेरह कब्जाधारियों ने चेतावनी को नजरंदाज कर दिया था। एसडीओ ने बताया कि कुल तेरह कब्जाधारियों के पक्के निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराकर नहर को कब्जामुक्त कराया गया है।साथ ही भविष्य में पुनः कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।इस मौकें पर अवर अभियंता अजलम हुसैन,जिलेदार विवेक सक्सेना, सींचपाल शुऐब खांन, लेखपाल रिजवान अली आदि मौजूद रहे।

