*रामपुर पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न।*
रामपुर शहर स्थित पुलिस लाइन के सभागार में जिले के धर्म गुरुओं और सम्भ्रांत जनों के साथ जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली सहित अन्य त्योहारों/आयोजनों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पूरे जिले से प्रतिभाग करने वाले धर्मगुरुओं और सभ्रांत जनों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान के लिए उनसे सुझाव भी मांगे गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी अफवाह के कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए, इन अफवाहों को रोकने में सभ्रात जनों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी लोग सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।
शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं व प्रतिष्ठित लोगों से कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो सीधे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अथवा फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने धर्म गुरुओं से कहा कि बिना अनुमति कोई भी जुलूस निकालने और भीड़ एकत्रित करने पर रोंक रहेगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता के साथ सक्रिय है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी क्योंकि भ्रामक पोस्ट से शांति व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा बना रहता है इसलिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अथवा भ्रामक पोस्ट शेयर करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोरतम कार्यवाही होगी।
संभ्रांतजन भी अपने आसपास के लोगों को अपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से रोकें और किसी भी प्रकार की अफवाह के बारे में पुष्टि करने के लिए संबंधित थाने से जानकारी प्राप्त करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुमार और नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।