*दहेज की खातिर मारपीट करने का आरोप, थाने में दी तहरीर*
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज को लेकर मारपीट करने तथा जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। शनिवार पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी एक महिला ने शनिवार समाधान दिवस के मौके पर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर के रहने वाले एक युवक के साथ कुछ महीने पूर्व हुई थी। आरोप है कि दहेज को लेकर उसका पति तथा सास उसके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करते हैं। और कई बार जान से मारने का भी प्रयास किया तथा करीब पन्द्रह दिन पूर्व उसके पति और उसकी सास ने उसे घर से भगा दिया जिसके बाद उसका पति शुक्रवार को नशे की हालत में उसके घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पीड़ित महिला ने शनिवार थाने पहुंचकर पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।