*जिलाधिकारी ने नवाब जुल्फिकार अली एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने भमरौआ मार्ग पर स्थित नवाब जुल्फिकार अली एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सेन्थेटिक हॉकी मैदान की पुर्नस्थापना के कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप रखी जाये। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को नियमित रूप से कार्य की मॉनीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिये कि छात्रावास में हो रही पेयजल की समस्या का निराकरण कराते हुए पेयजल की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करें और इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में साफ सफाई करायें।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को अनुबन्ध में दी गयी शर्तों के आधार कार्यों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।