रामपुर । महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एवं महानिदेशक उपाम उ0प्र0 शासन लखनऊ/जनपद के नोडल अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर लू द्वारा 01 नवम्बर से 02 नवम्बर 2021 तक जनपद में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित राहत कार्य एवं जन शिकायतों का निस्तारण एवं उनकी गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ शासन की प्राथमिकताओं, विकास कार्यक्रमों का प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि 01 नवम्बर 2021 को प्रातः 09ः00 बजे नोडल अधिकारी नगर पालिका क्षेत्र रामपुर का भ्रमण कर साफ-सफाई, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। पूर्वाहन 10ः30 बजे बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित राहत कार्य, जन शिकायतों का निस्तारण एवं उनकी गुणवत्ता की स्थिति, विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की जायेगी। अपराहन 03ः00 बजे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण परियोजना का निरीक्षण एवं अपराहन 04ः00 बजे पुलिस लाइन रामपुर में 150 पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। 02 नवम्बर 2021 को प्रातः 08ः30 बजे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, पूर्वाहन 10ः30 बजे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चमरौआ का निरीक्षण एवं पूर्वाहन 11ः00 बजे मण्डी समिति रामपुर में धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।