*बरेली व मुरादाबाद मण्डल की औद्योगिक समस्याओं का संज्ञान लेंगे प्रदेश के प्रमुख सचिव*।
17 अगस्त को बरेली में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह मुरादाबाद एवं बरेली मंडल के उद्योगों की समस्याओं का संज्ञान लेंगे ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित संवाद एवं समाधान कार्यक्रम में दोनों मंडलो के प्रमुख उद्योगो की प्रमुख समस्याएं जिनका कि शासन स्तर से समाधान हो सकता है,उस पर सुझाव लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक अशोक अग्रवाल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्लाईवुड मैन्युफेक्चर एसोसिएशन (पूर्व अध्यक्ष आईआईए) ने आज इस संबंध में आई आई ए व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुरादाबाद मण्डल के कमिशनर आंजनेय कुमार सिंह से मुलाक़ात की उन्हें मंडल के उद्योगों की समस्याओं से अवगत कराया,उन्होंने कमिशनर उद्योग योगेश सचान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, और कार्यक्रम की योजना बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मंडल के सभी उद्योगो की समस्याओं को सूचीबद्ध लिया जाए और उद्योग की क्या मांग है उसे नोट किया जाए और समाधान निकालने का प्रयास किया जाए। अशोक अग्रवाल ने वुड विनियर इंडस्ट्री, मिंट इंडस्ट्री, एक्सपोर्ट, हेंडीक्राफ्ट, यार्न, सींग आधारित हैण्डीक्राफ्ट , गुड़, फ्लाई ऐश ईंट , भट्टा एवं कृषि वानिकी आधारित उद्योगो एवं औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े विषय उठाये।
मीटिंग में आई आई ए के डिविजनल चेयरमैन एवं कार्यक्रम कन्वेनर विकास अग्रवाल, डिविजनल सचिव गोपाल मेहता सुरेश गुप्ता संजय पूरी,कन्वेनर ऐस के सिंह, रामपुर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता, अरविंद नंदा, फूल प्रकाश, जितेंद्र जैन, बिजनौर चेयरमैन अवनीश अग्रवाल भट्टा उद्यमी राजीव गोयल प्लाईवुड उद्योग से राम दर्शन देवेंद्र कुमार व याकूब, अमरोहा से अमोल अग्रवालआदि प्रमुख उद्योगपतिओं रामपुर के मिंट,वुड विनियर ,हेंडीक्राफ्ट, टोपी , वायलिन आदि उद्योगो की प्रमुख समस्याओं को प्रमुख सचिव के सम्मुख रखकर आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता रखकर समाधान भी प्रस्तावित करेंगे।मिंट इंडस्ट्री की समस्याएं अरविंद नंदा उठाएंगे। वुड विनियर की समस्याएं आज विनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने रखी।