*काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर श्री हरि इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं*
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री हरि इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय सुलेख, निबन्ध, भाषा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्री हरि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री महेश कुमार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अन्त में निर्णायक मण्डल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के परिणाम का आकलन किया गया। इस अवसर पर जनपदीय प्रतियोगिता की नोडल श्रीमती तृप्ति माहौर जी उपस्थित रहीं।