मा0 मुख्य सचिव महोदय,
रामपुर जिले के औद्योगिक विकास के लिए मैं निम्न लिखित सुझाव रख रहा हूँ।
1 रामपुर में एक नया औद्योगिक एरिया बनना चाहिए, पुराने औद्योगिक एरिया आबादी के बीच आ गए है ।अब वहां कोई प्लाट भी खाली नही है।
2 उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें अन्य प्रदेशों के मुकाबले अधिक है इन्हें कम किया जाए ।
3 बिजली का नया औद्योगिक कनेक्शन लेने पर काफी अधिक एस्टीमेट बना दिये जाते है इससे उद्योगों पर काफी बोझ पड़ रहा है।
4 on line N O C की प्रक्रिया काफी जटिल है।जब अधिकारी को सर्वे करना ही है तो ऑफ लाइन की भी वैकल्पिक व्यबस्था मिल जाये।
5 जो उद्योग गत 5 वर्षों से बगैर किसी कानून का उल्लंघन किये चल रहे है,कोई नोटिस तक नही है,उन्हें कोई विशेष कैटेगिरी में सर्टिफिकेट दिया जाए ,उसका सर्वे उच्च स्तर के अधिकारी की परमिशन से हो।
6 मिंट आदि में उद्योग पति के माल जो कि कृषि उपज है,कारखानों में प्रोसेसिंग के लिए जाते है, ट्रेक्टर द्वारा ट्रांसपोर्ट करने की जी एस टी विभाग द्वारा परमिशन मिलनी चाहिए। कुछ और महंगे मैटीरियल proper e way बिल के साथ कार में ट्रांसपोर्ट करने की जी एस टी विभाग द्वारा अनुमति मिलनी चाहिए। बैसे भी यह विषय अधिकार आर टी ओ का है ।जी एस टी विभाग के अधिकार में नही है।
7इंडस्ट्रियल एरिया में कॉमन वाटर टैंक बनाये जाएं जिससे की फायर की दशा में पानी उपलब्ध हो सके ओर छोटी यूनिट को अलग वाटर टैंक बनवाने की अनिवार्यता समाप्त हो।
8 इंडस्ट्री को भारी भर्ष्टाचार से गुजरना पड़ रहा है। अगर इस पर कार्यवाही नही हुई तो काफी इंडस्ट्री बंदी के कगार पर आ सकती है।
9जी एस टी के छापो सर्वे में नियमो का पालन नही किया जा रहा। उत्पीड़न किया जा रहा है।
10 बड़ी इंडस्ट्री लगाने हेतु अगर कोई उद्योगपति बड़ी ज़मीन खरीदता है ,उसके बीच मे अगर कोई गूल नाली आदि आ जाती है और अगर उद्योगपति उसके बदले में कोई ज़मीन देने को तैयार है तब भी स्थानीय प्रशासन सरकार के स्पष्ट आदेशो के बाद भी निस्तारण नही कर पा रहे है। इसे टाइम बाउंड होना चाहिए।
उद्योग टारगेट से अधिक जी एस टी देकर भी चोर समझा जा रहा है।
उद्योगपतिओं को सरकारी कार्यालयों, पुलिस विभाग, टैक्स विभाग में सम्मान मिले।।
रामपुर से अरविंद नंदा ने मिंट,वीरेंद्र जिंदल ने वुड, श्रीष गुप्ता ने रामपुर की औद्योगिक मांगो को मंच से रखा । मीटिंग में सेक्रेटरी मनोज गर्ग, विपिन कुमार, अमृत कपुर, आदर्श अग्रवाल, विनय वंसल, मुनन खान, हरजिंदर सिंह, राम रक्ष पाल यादव, हेमंत गर्ग, संजय त्यागी,ज़की उल्लाह खान,दाउद खान,माजिद खान आदि ने भाग लिया।