*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को दी बधाई।*
*मिठाई व फल वितरित करने के साथ ही जाना उनका हाल*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद रामपुर में स्थित ताश का मजरा वृद्धाश्रम का भ्रमण किया और वहां आवासित वृद्धजनों को मिठाई व फल वितरित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
जिलाधिकारी ने वृद्धजनों से वृद्धाश्रम में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए वृद्धजनों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से करते हुए उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध करायें और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को नियमित रूप से वृद्धाश्रम का भ्रमण करने के निर्देश दिए और कहा कि शिविर लगवाकर जल्द से जल्द सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।