22-23 मार्च को होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव
बिलासपुर। श्री श्याम सेवा मित्र मंडल के तत्वाधान में दो दिवसीय पांचवां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 22 और 23मार्च को मनाया जाएगा। मण्डल के सदस्य नितिन गर्ग ने बताया कि सोनू सावरियां,नरेश सैनी व साध्वी पूर्णिमा दीदी वृंदावन श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में गुणगान करेंगे। भव्य निशान यात्रा बुधवार 22 मार्च को शिव बाग मंडी से रामपुर रोड तक राम मोहन अग्रवाल नरेश कुमार के नेतृव में निकलेगी। मु्ख्य यजमान कृष्ण कुमार अग्रवाल,ज्योति प्रज्वलित एवम पूजन सुभाष गोयल व जय प्रकाश गोयल डांडिया वाले द्वारा की जाएगी जबकि छप्पन भोग की सेवा व्यवसाई महेश अग्रवाल द्वारा की जाएगी इस बार फल सेवा प्रेस क्लब(रजि.) बिलासपुर द्वारा की जा रही है । साथ ही मार्गों पर जगह जगह पर शीतल जल सेवा भी प्रेस क्लब के समस्त सदस्यों द्वारा जल सेवा की जाएगी। समिति के सदस्य नितिन गर्ग (पत्रकार) ने बताया कि 23 मार्च को मुहल्ला शिवबाग मंडी में पांचवां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मनाया जाएगा। समिति के सदस्य मुकेश जिंदल, संदीप कंसल, मनोज जैन, विकास,संजय जिंदल,रमेश जिंदल, सत्यपाल जिंदल,शंकर गुप्ता,अरुण कश्यप, धन्नुमल बंसल,राहुल बंसल,सुनील गुप्ता,आदि सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्याल लाल जिंदल, संजय जिंदल रमेश जिंदल हैं।