मटकी सजाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई
सहारनपुर , प्राथमिक विद्यालय छुटमलपुर नंबर 2 ब्लॉक मुजफ्फराबाद जिला सहारनपुर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी हेतु मटकी सजाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे सभी बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर मटकी व बांसुरी को सजाया।
शिक्षिका अंजलि आर्य ने बच्चों को पुराने अखबारों से बांसुरी बनाना सिखाया और फिर सभी बच्चों ने बांसुरी को सजाया।
शिक्षिका द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे उत्साह पूर्वक प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर्व की बढ़-चढ़कर तैयारी करते हैं ओर जन्माष्टमी पर विद्यालय में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इसीलिए बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर मटकिया तैयार की। विद्यालय पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र शर्मा जी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना अति उत्तम है इससे बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है उन्होंने सभी बच्चों की बहुत सराहना की और कहा कि इतनी सुंदर मटकीयो में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार का चयन करना वाकई बहुत कठिन है लेकिन प्रतियोगिता है तो रिजा को प्रथम, अर्शी को द्वितीय और मुसब्बीह को तृत्य स्थान पर चयनित कर पुरुस्कार दिया गया। और सभी को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।