जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील टाण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का संज्ञान लेकर समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनों की समस्या को गांव में ही निस्तारित किया जाए तथा पैमाईश की कार्यवाही पारदर्शी ढंग से होनी चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पंजिका में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने 15 जून 2024 को ग्राम रामनगर लतीफपुर के सूरजपाल सिंह द्वारा चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराये जाने और ग्राम सेन्टाखेड़ा के लतीफ द्वारा मीटर लगवाये जाने को लेकर की गयी शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की दूरभाष पर वार्ता कर पुष्टि की। इसी प्रकार 22 जुलाई, 2024 को दढियाल निवासी खेमपाल द्वारा चकमार्ग को खुलवाये जाने को लेकर की गयी शिकायत के निस्तारण की पुष्टि भी जिलाधिकारी ने की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम कुण्डेसरा निवासी श्री जितेन्द्र पुत्र जागन सिंह द्वारा विरासत दर्ज न किये जाने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच नगर मजिस्ट्रेट रामपुर को सौंपते हुए जांच आख्या 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और उन्होंने कहा कि जांच के उपरान्त दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
तहसील में भूमि विवाद/अवैध कब्जे/चकमार्ग को लेकर कम शिकायतें प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सहित उनकी टीम (राजस्व लेखपाल/राजस्व निरीक्षक) की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग में चल रहे कार्यों में तेजी एवं गुणवत्तापरक ढंग से सम्पादित करने के निर्देश दिये और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गम्भीर प्रकरणों का निस्तारण राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर कराया जाये।
तत्पश्चात उन्होंने ग्राम मेवलाफार्म के निवासी रविन्द्रपाल सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह व चक स्वार के नरवेल सिंह को फसल क्षति का मुआवजा के तहत चेक प्रदान किया।
इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में तहसील बिलासपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में तहसील शाहबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
उपजिलाधिकारी मिलक की अध्यक्षता में तहसील मिलक में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 19 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया और तहसील स्वार में उपजिलाधिकारी स्वार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 15 प्राप्त शिकायतें प्राप्त हुई, 01 का मौके पर निस्तारण किया गया।