व्यापारी संगठन ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के बिलासपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के डीआरएम को ज्ञापन भेजा
बिलासपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के’ मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस को पुनः ठहराव कराने की मांग की।
व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल के नेतृत्व में कुछ व्यापारी रविवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर बरेली के मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि उनके द्वारा काठगोदाम से देहरादून के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव 25 अक्तूबर 2022 को छह माह के लिए किया गया था। मगर यात्रियों की कम आवाजाही के चलते उक्त ट्रेन के ठहराव को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण यात्रियों को हरिद्वार व देहरादून आने जाने में असुविधा होने लगी है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए पुनः ट्रेन का ठहराव कराने की मांग करते हुए तर्क दिया है कि उक्त ट्रेन के ठहराव की ग्रामीण जनता को धीरे- धीरे जानकारी हो सकी थी। वहीं
ट्रेन का जब ठहराव हुआ तब शीतकालीन मौसम था। ठंड के कारण लोगों का देहरादून व हरिद्वार आना जाना कम हुआ था, मगर अब संख्या बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन में केवल आरक्षित यात्री ही सफर कर सकते थे। जबकि जनरल यात्री नहीं जा सकते थे। इस कारण भी यात्रियों की संख्या कम होना मुख्य बिंदु रहा है। उन्होंने ट्रेन का पुनः ठहराव छह माह के लिए कराने का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल, जिला महामंत्री हरवंश सिंह तनेजा,जयदीप गुप्ता जिला उपाध्यक्ष नगर महामंत्री सुदर्शन मदान, हाफिज ताहिर,अंशुल अग्रवाल,नीतिन गर्ग, नगर मंत्री युवा व्यापार मण्डल बिलासपुर,मुनीष चंद्र गुप्ता,तिलक राज जैन,अख्तर हुसैन,अनुज बंसल, दुष्यन्त अग्रवाल आदि मुख्य थे।