*झोलाछाप डाक्टर के इलाज से गलने लगा युवक,पांच दिन लखीमपुर रहा भर्ती,थाने में दी तहरीर*
___खुटार क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों की भरमार,लोगों का कर रहे ऊल जलूल इला
खुटार शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों की भरमार है वह अपने ऊल जलूल इलाज से मरीजों की खत्या खराबी कर रहे हैं और प्रशाशन उन पर अपनी मेहरबानी वर्षा रहा है सूत्रों की मानें तो कार्यवाही वाले मामलों को भी ले दे कर प्रशाशन निपटा देता है।
गुरुवार को खुटार थाने में एक झोला छाप डाक्टर के इलाज से पीड़ित युवक तहरीर लेकर जिसका शरीर सूजा हुआ था तथा पूरे शरीर पर जख्म थे उसने बताया कि झोला छाप डाक्टर के इलाज से उसकी ऐसी हालत हुई है।
क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात निवासी दिलबाग सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने बताया है कि लगभग पांच छः दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव राठ निवासी एक झोला छाप डाक्टर से पैर में जख्म को सही करने की दवा ली डाक्टर ने जख्म सही करने के लिए हड्डी में गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसके शरीर में सूजन फैल गई तथा शरीर में जख्म बनने लगे तो परिजन उसे खुटार के एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां लाए जहां से उसे लखीमपुर ले जाकर एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह पांच दिन तक भर्ती रहा। हालत में कुछ सुधार होने पर पीड़ित ने खुटार चिकित्सा प्रभारी सहित पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर वैधानिक
कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी द्वारा एस आई प्रमोद कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।
*चिकित्सा प्रभारी खुटार डाक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित आज अस्पताल आया था जिसे जिला रेफर किया गया है पीड़ित ने झोला छाप डाक्टर के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी*