रामपुर । (जयदीप गुप्ता) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देश पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन श्री आनन्द कुमार देव द्वारा गठित दो टीमों जिनमें क्रमशः रामप्रताप, अरबिन्द कुमार एवं नीरज तथा विजय नन्द सिंह, शैलेन्द्र सिंह एवं ओमप्रकाश शमिल है द्वारा जनपद में दीपावली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें मिठाई, तेल आदि के 08 नमूनें एकत्र कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक के यहां भेजे गये।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि शाहबाद तहसील क्षेत्र में नन्हें स्वीट्स खरसौल चौराहा से खोआ, गुप्ता स्वीट्स रेवड़ीकला से छैना मिठाई, लातीफी स्वीट्स ग्राम बेरूआ से खोआ, अतीक किराना स्टोर पटवाई चौराहा से बेसन तथा बिलासपुर तहसील क्षेत्र में खजुरिया खुर्द में संजय किराना स्टोर से गंगन ब्रांड सरसों का तेल एवं सुनील
किराना स्टोर से नन्दी ब्राण्ड सरसों का तेल तथा आनिया स्वीट्स केमरी रामपुर रोड से कालाजाम, तौफीक स्वीट्स बिलासपुर केमरी रोड से सफेद रसगुल्ला का नमूना संग्रहण किया तथा लगभग 12 किलो दूषित सफेद रसगुल्ला नष्ट कराया गया। यह अभियान दीपावली पर्व पर सतत् चलाया जाता रहेगा