-नकली, बिना बिल की दवा बेचने वालों का होगा बहिष्कार
-ऑनलाइन फार्मेसी पर दवा विक्रेताओं में आक्रोश
-खादय सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के जटिल ऑनलाइन पोर्टल पर दवा विक्रेताओं भड़के
–मुख्यालय पर कार्यरत सहायक औषधि आयुक्त श्री डी. के. तिवारी की कार्यशैली व पोर्टल की विसंगतियों पर
रामपुर । (शंकर गुप्ता जिला व्यूरो चीफ व उप संपादक) फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन की बैठक स्थानीय एक होटल में हुई जिसमे जनपद केमिस्टों ने भाग लिया बैठक को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओ पी आहूजा ने कहा कि दवा की दुकान के निरिक्षण के साथ-साथ दवा विक्रेता का प्रशिक्षण भी चले ताकि दवा विक्रेता अनजाने में कोई गलती न कर पाये
श्री आहूजा ने औषधि लाइसेंस की जटिल ऑनलाइन प्रक्रिया पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा की इस जटिल प्रक्रिया से दवा विक्रेता अपना कारोवार बंद करने को मजबूर होंगें इस प्रकार की प्रक्रिया कानून के खिलाफ भी है इस पर एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन भारत सरकार को भेजा गया है जिसमें तुरंत ऑनलाइन फार्मेसी बंद करने के साथ ही केंद्र सरकार के पोर्टल एक राष्ट्र एक पोर्टल माननीय नरेंद्र मोदी जी के विज़न को जल्द प्रदेश में लागू किया जाए एसोसिएशन के जिला महामंत्री ने खादय सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन लखनऊ मुख्यालय पर तैनात श्री डी के तिवारी सहायक औषधि आयुक्त व नोडल अधिकारी पोर्टल की कार्यशैली पर दवा विक्रेताओं में रोष की बात कही व संगठन को मजबूत बनाने के लिये कुछ सुझाव दिये जिसे ध्वनिमत से स्वीकार करने की सहमति दी गई कई दवा विक्रेताओं ने मुरादाबाद जनपद के थोक विक्रेताओं द्वारा उनका उत्पीडन करने की बात उठाई ऐसो के कोषाध्यक्ष ने प्रतिमाह बैठक आयोजित कर दवा विक्रताओं की समस्याओ के निराकरण की बात की साथ ही दवा विक्रेताओं को चेताया की नकली दवा बिना बिल की दवा बेचने वालों को एसोसिएशन सहयोग नहीं करेगी बैठक में सचिन पाठक,शिव देव शौरी, जितेंद्र मिश्रा, मनीष,राहुल रस्तोगी, नवीन सारस्वत,पवन शौरी, सुखविंदर सिंह हुण्डल, राज कुमार,सत्य प्रकाश आदि ने भाग लिया बैठक का संचालन जिला महासचिव जयदीप गुप्ता ने किया बाद में रात्रि भोजन के बाद सभा समाप्त हुई