*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में निर्माण और विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, यूपी सिडको, जल निगम, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य कार्यदायीं संस्थाओं के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से सम्बन्धित जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माण कार्यों में आ रहे समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी कार्य मानक के अनुरूप हों,कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों के अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार गुणवत्तायुक्त ससमय पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हस्तगत करते हुए जनोपयोगी बनाए जाने तथा सभी भवनों में पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर रोलिंग कराये जाने तथा अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो रहे हैं तथा उसमें कुछ कमियां रह गई है तो ससमय उन कमियों को दूर कर लिया जाए।
तत्पश्चात विकास कार्यों की बैठक करते हुए करते हुए जिलाधिकारी ने भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण/क्रियान्वयन तथा कम रैंक लाने वाले विभागीय अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए रैंकिग में सुधार करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से ऑनलाइन डाटा फीड करने के निर्देश दिए,जिससे कि विभागवार जनपद की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को डाटा फीडिंग से संबंधित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यालयाध्यक्ष-02 माह के भीतर अपने नोडल अधिकारियों के माध्यम से ई-ऑफिस की ईमेल आईडी अवश्य बना लें और उस पर कार्य करना प्रारंभ करें। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य में पारदर्शिता आएगी, दस्तावेज को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने में मदद तो मिलेगी ही फाइल और पत्र खोजने में आसानी होगी साथ ही समय की भी बचत होगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एसपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एमके कौशिक, जिला विकास अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।