दिनांक 29 अक्टूबर 2021
मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा द्वारा जिला कारागार रामपुर का शिविर/निरीक्षण किया गया।
जिला कारागार में बनी महिला बैरक, चिकित्सालय एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया।
सचिव द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियो को प्ली-वारगेनिंग, बंदियो को उनके अधिकार एवं निःशुल्क अधिवक्ता के संबंध में जानकारी दी गई तथा उन्होंने महिला बैरक में निरुद्ध बंदियो से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया।
जेल में बने चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में चिकित्सक उपस्थित मिलें। बंदियों से उपचार के संबंध में पूछने पर बंदियो द्वारा बताया गया कि उन्हें समय पर उपचार मिल रहा है। चिकित्सक से दवाइयों के स्टाक के संबंध में एवं जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही पाकशाला का निरीक्षण किया गया एवं भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु डिप्टी जेलर को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्री प्रशांत मौर्य, जेलर, डिप्टी जेलर, चिकित्सक एवं टीचर उपस्थित मिले।