जिलाधिकारी द्वारा 10 नवम्बर तक कमियों को चिन्हित करने के लिए टीम को निर्देश जारी।
रामपुर नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न आवासीय योजनाओं के अंतर्गत निर्मित कालोनियों में बेहतर व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय टीम गठित की है।
टीम में नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जेई जलकल और जेई सिविल को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी ने टीम को निर्देशित किया है कि वे 10 नवंबर तक रामपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न आवासीय योजनाओं के अंतर्गत निर्मित कालोनियों का भ्रमण करके वहां जल निकासी, पेयजल और स्वच्छता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर लें तथा कमियों को चिन्हित करते हुए उनके दुरुस्तीकरण के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
सरकारी कालोनियों में उपलब्ध संसाधनों की देखभाल के लिए प्रत्येक कॉलोनी में जुझारू लोगों की एक समिति भी बनेगी जो वहाँ की जरूरतों के बारे में नगरपालिका को समय समय पर बताएंगी साथ ही कॉलोनियों में उपलब्ध संसाधनों के रखरखाव की भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी।
जिलाधिकारी की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि इन कॉलोनियों में रहने वाले ग़रीब तबके के लोगों को भी शासन की मंशा के अनुरूप सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध रहें जिसके लिए समय समय पर इन आवासों में कमियों को चिन्हित कराकर उन कमियों को दूर कराने की दिशा में यह कदम उठाए गए हैं।