महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप का डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया उदघाटन
यपुर (कासं.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर स्टेडियम में नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया और 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप- राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024-25 का शुभारंभ किया। यह चैंपियनशिप 6 से 17 अक्टूबर तक राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान की टीमों से परिचय प्राप्त कर, टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन किक किया। दीया कुमारी ने कहा कि हार-जीत से अधिक खेल भावना का महत्व है। हमारा लक्ष्य विद्याधर नगर स्टेडियम को विश्वस्तरीय स्टेडियम में बदलना है। सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद अब विद्याधर नगर स्टेडियम राजधानी का नया खेल-हब बन रहा है, जिसका फुटबॉल मैदान फीफा से मान्यता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में देशभर की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 12 मैचों का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन को ग्रुप डी और ई के मैचों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। उद्घाटन मैच राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच मिलेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह प्रतियोगिता अनुशासन, कड़ी मेहनत और खेल भावना के नए आयाम