रामपुर । जनपद के नोडल अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर लू ने विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज के साथ साथ अन्य जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके जनपद में संचालित माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम, विकास कार्य और जन सामान्य की शिकायतों के समाधान के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण की स्थिति आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जो सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर नहीं हैं उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने एवं वेतन बाधित करने सहित अन्य कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाएं।
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिन मामलों में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनके निस्तारण की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देते हुए कमियों को दुरुस्त कराने की दिशा में संबंधित विभाग कार्य करें।
बाढ़ से प्रभावित लोगों को नियमानुसार यथाशीघ्र राहत सहायता मुहैया कराने के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनपद में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए तथा कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ साफ-सफाई, एंटी लारवा दवाइयों का छिड़काव सहित अन्य प्रभावी कदम उठाएं।
जनपद में नई सड़कों के निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि समयबद्धता के साथ-साथ निर्धारित मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जाए। ऐसी आबादी वाले क्षेत्र जहां बरसात के दौरान सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है उन स्थलों को चिन्हित कराकर स्थलीय निरीक्षण करके जरूरी कार्य कराए जाएं।
सरकारी धन का दुरुपयोग न हो तथा मानक और जरूरतों के अनुसार आमजन की सुविधा के अनुरूप कार्य कराए जाएं।
सरकार द्वारा लोगों को रोजगार मुहैया कराने के दृष्टिकोण से विभिन्न योजनाओं के तहत लोन उपलब्ध कराए जाते हैं।
ऐसी बैंक जिनके स्तर से योजनाओं में लोन उपलब्ध कराने में उदासीनता बरती जाती है उनसे इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी समन्वय करके आवेदक के जरूरी अभिलेख दुरुस्त कराएं ताकि लोन की उपलब्धता में किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से देरी न हो।
इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन कार्ड जारी करने की स्थिति, नियमित टीकाकरण , पेयजल की उपलब्धता, नगर पालिका और नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह सहित बैठक से संबंधित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।