रामपुर । श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर रामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में डीएवी इंटर कॉलेज बिलासपुर के अध्यापक श्री विपिन मिश्रा, राजकीय इंटर कॉलेज बिलासपुर के अध्यापक श्री आसाराम तथा एआरसी श्री अमरपाल सिंह ने मतदाता जागरूकता विषय पर जागरूक किया तथा महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ अरुण प्रताप सिंह एवं डॉ संघ रतन सिंह ने मतदाता जागरूकता विषय पर छात्र/ छात्राओं को जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इंदु भूषण महापात्र ने अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता विषय पर जानकारी दी तथा जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक है उनको मतदाता बनने हेतु फार्म 6 भरने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ शिल्पा राठी एवं डॉ अरविंद उपाध्याय एवं डॉ बालमुकुंद वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिवओम शर्मा ने किया।
इस दौरान सभी शिक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।