जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक संचालित होने वाले “स्वच्छता ही सेवा-2024,स्वभाव- स्वच्छता,संस्कार- स्वच्छता” का नगर विधायक श्री आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह , एस.पी. श्री विद्यासागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन और अपर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
इस अभियान अवधि में ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां स्वच्छता शपथ, ग्राम सभा की बैठक, श्रमदान, रिड्यूस रीयूज रीसायकल गतिविधियां, स्वच्छता कॉम्पटीशन, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता क्विज, वेस्ट टू आर्ट गतिविधियां, स्वच्छ फ़ूड इनिशिएटिव,एक पेड़ मां के नाम, साइक्लोथोन,मैराथन, डोर टू डोर अवेयरनेस के साथ पारंपरिक रूप से गंदे स्थलों को स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चिन्हित करते हुए 1 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छता इकाई के रूप में घोषित किया जाना है।इसके अतिरिक्त विकास खण्डों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
तत्पश्चात उत्सव पैलेस में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों आदि की उपस्थिति में अधिक से अधिक जनभागीदारी कर ग्रामों को स्वच्छ बनाने अपील की गयी। इस अवसर पर व्यक्तिगत शौचालय के बाद लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार में लाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रतिभागियों एवं लाभार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर श्री राजा वर्मा जिला प्रभारी, श्री हंसराज पप्पू जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख चमरौआ, खण्ड विकास अधिकारी निहारिका जैन, नरेन्द्र सिंह जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जगतपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत चमरौआ आदि उपस्थित रहे।

