रामपुर । आज से करीब 22 वर्ष पूर्व थाना सैफनी क्षेत्र के ग्राम भजनपुर का मूल निवासी मौ0 आरिफ पुत्र मौहम्मद जान खान की निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के दृष्टिगत रखते हुये उसके आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाये जाने के लिए अपराधी मौ0 आरिफ की सतत निगरानी किये जाने हेतु पुलिस द्वारा दिनांक 11.08.1999 को हिस्ट्रीशीटर नं0 171A खोली गयी थी । उक्त हिस्ट्रीशीटर की जब से हिस्ट्रीशीटर निगरानी हेतु खोली गयी थी तभी से यह अपराधी पुलिस की निगरानी से लगातार फरार चल रहा था । आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में हिस्ट्रीशीटर की चैकिंग / सत्यापन के अन्तर्गत जनपद रामपुर में चलाये जाने वाले अभियान के तहत आज दिनांक 23.01.2022 को थाना सैफनी पुलिस को कड़ी मसक्कत एवं काफी खोजबी के उपरान्त पिछले करीब 22 साल से लगातार फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर मौ0 आरिफ पुत्र मौहम्मद जान खान निवासी ग्राम भजनपुर थाना सैफनी रामपुर उम्र करीब 48 वर्ष को खोज निकालने में बड़ी सफलता प्राप्त की गयी । हिस्ट्रीशीटर मौ0 आरिफ वर्तमान में जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम श्यौडांरा में अपने परिवार के साथ अपना मकान बनाकर रह रहा था । थाना सैफनी पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर मौ0 आरिफ उपरोक्त को थाना लाकर तस्दीक किया गया । हिस्ट्रीशीटर के ग्राम श्यौडारा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद में स्थायी रूप से रहने के कारण हिस्ट्रीशीर का HS खाका जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी स्थानान्तरित किया जायेगा ।