आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के आदेशों के अनुपालन में व नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद में विशेष छापामार अभियान चलाया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।/ अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस विशेष छापामार अभियान में शाहबाद गेट स्थित ग्रीन डेरी के मेराज खां पुत्र श्री बच्चन खां से दूध का 01 नमूना लिया गया। जिला अस्पत्ताल गेट के पास स्थित राधा रानी कुंज भोजनालय के राकेश पुत्र श्री हरिकिशन से बेसन का 01 नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 02 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में मुकदमें दर्ज किये जायेंगे।
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन के द्वारा सप्ताहिक बाजार, पटवाई, तहसील शाहबाद, रामपुर और ग्राम डुंडई, तहसील सदर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 51नमूनों की जांच कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थो की पहचान और न बेचने के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि शहजादनगर स्थित जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज में लगभग 300 विद्यार्थियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान और न बेचने के प्रति जागरूक किया गया।
इस सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रामचन्द्र यादव, श्री मनोज कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।