*हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा रैली*
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी श्री नंद किशोर कलाल ने हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही स्वयं भी तिरंगा बाइक रैली में सम्मिलित हुए।
रैली का शुभारंभ रामपुर शहर स्थित अंबेडकर पार्क से किया गया और फिजिकल स्टेडियम में समापन हुआ।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम उन अमर शहीदों की याद में किए जा रहे हैं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपना बलिदान दिया है।
इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य बच्चों व आमजन में देश प्रेम व राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना भी है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान में सहभागी बनें और स्वतंत्रता दिवस के पर्व को धूमधाम से मनायें।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जाहिद हुसैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री महेश कौशिक सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में आम जन मौजूद रहे।