*जरी, जरदोजी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन।*
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जनपद को सामान्य वर्ग के 25 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को जरी जरदोजी ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाने हेतु चयन किया जाना है। चयनोपरान्त मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड नजीवाबाद, बिजनौर द्वारा तहसील, ब्लाक एवं जनपद स्तर पर प्रशिक्षणार्थियों के समूह में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा, जिसके लिए 30 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुुक बेरोजगार युवक-युवतियां अपना आवेदन पत्र पर ऑनलाइन सेवाओं में जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक न हो) का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा शिक्षित होना अनिवार्य है। प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों से प्रशिक्षणार्थियों का चयन स्को कार्ड के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बी-6 मुरारी लाल का बाग रामपुर के दूरभाष नम्बर 0595-2350926 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
निःशुल्क प्रकाशनार्थः-जिला सूचना अधिकारी
रामपुर।