*आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वारा चलाया गया विशेष अभियान।*
*खाद्य पदार्थों के 09 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।*
*खाद्य प्रयोगशाला वैन द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 37 नमूनों की हुई जांच, मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरुक।*
दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के निर्देशन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।/ अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनपद में विशेष छापामार अभियान चलाया गया।
इस अभियान में जनपद में स्थित ग्राम इमस्ता के बाबूराम पुत्र प्रेमवन्द की नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन का 01 नमूना लिया गया तथा गुणवत्ता की संदेह पर लगभग 40 किलोग्राम (कीमत रूपये 4000) नमकीन को सीज किया गया। पप्पी पुत्र प्रेमचन्द की नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन का 01 नमूना लिया गया तथा गुणवत्ता की संदेह पर लगभग 10 किलोग्राम (कीमत रूपये 1000) नमकीन को सीज किया गया। रमेश पुत्र प्रेमचन्द के चीनी खिलौना निर्माण इकाई से चीनी खिलौना का 01नमूना लिया गया।
इसी प्रकार ग्राम मुस्सैना के गुड्डू स्वीट हाउस के जाकिर पुत्र खलील से छेना मिठाई और गुलाब जामुन का 01-01 नमूना लिया गया तथा लगभग 05 किलोग्राम (कीमत रूपये 500) दूषित मिठाई को नष्ट कराया गया। दुग्ध विक्रेता नाजिम पुत्र जाफर अली से दूध का 01 नमूना लिया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी ने बताया कि जनपद स्थित मछली बाजार के शहनावाज पुत्र मोहम्मद अली से सरसों के तेल का 01 नमूना लिया गया तथा गुणवत्ता की संदेह पर लगभग 60 किलोग्राम (कीमत रूपये 10800) सरसों का तेल सीज किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम महमूदपुर के गौरव सुमन पुत्र राजपाल की श्याम बाबा मिष्ठान भण्डार से छेना मिठाई और गुलाब जामुन का 01-01 नमूना लिया गया तथा लगभग 25 किलोग्राम (कीमत रूपये 2500) दूषित मिठाई को नष्ट कराया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 09 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन के द्वारा सप्ताहिक बाजार खोद और ग्राम महमूदपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 37 नमूनों की जांच कर 160 खाद्य कारोबारकर्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान और न बेचने के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्राम इमरता के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगभग 65 विद्यार्थियों को मिलावटी खाद्य पदार्थो की पहचान के प्रति जागरूक किया गया।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रामचन्द्र यादव, श्री अशोक कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।