*दिल्ली बिल्डिंग हादसे में रामपुर के चारों मृतकों के परिवार से मिला AAP डेलिगेशन।*
*मृतकों के परिवार को 10 – 10 लाख देगी दिल्ली सरकार*
आज प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला और ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन रामपुर के खाता नगरिया गाँव पहुंचा जहां दिल्ली बिल्डिंग हादसे में मारे गए रामपुर के चार लड़कों के परिवार से आप डेलिगेशन ने मुलाक़ात की और परिवार को संतावना दी। फ़ैसल लाला ने कहा कि हादसा दिल दहला देने वाला है इस दुःख की घड़ी में आम आदमी पार्टी मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मृतकों के परिवार को 10 – 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए भी आर्थिक मदद की जाएगी इसके अतिरिक्त इस हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी दिए हैं।
साथ ही साथ प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला ने मुख्यमंत्री के सलाहकार सर्वेश मिश्रा को फोन कर घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने को कहा इस पर सर्वेश मिश्रा ने पूरा भरोसा दिलाया की घायलों का इलाज टॉप मोस्ट डॉक्टरों की देख-रेख में करवाया जा रहा है और जल्द से जल्द सभी घायल लोग स्वास्थ होकर अपने घर आजाएंगे।
इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, मिलक के नगर अध्यक्ष रजनीश शर्मा, महासचिव संजीव पांडे, ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान, सोशल मीडिया अध्यक्ष शिराज़ जमील खान, शारिक परवेज़,कार्यालय प्रभारी वासिफ़ खान, अब्दुल समद,आदि लोग मौजूद रहे।