स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय मे लगे कैम्प का रीवीन काटकर वसीम खान ने किया शुभारंभ शाहबाद नगर पचायत कार्यालय मे दिनांक 25 सितंबर 2024 को एक स्वास्थ सिविल एवं स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्वच्छता प्रेरक एवं नगर पचायत शाहबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीम खान द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन के दौरान शाहबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीम खान ने कहा कि हम शाहबाद नगर के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं और नगर में लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए आये दिन शाहबाद नगर मे फागिंग आदि के कार्य नगर पंचायत द्वारा कराए जाते रहते हैं जिससे कि शाहबाद नगर में मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी न उत्पन्न हो सके और नगर के लोग स्वयं जागरूक होकर सफाई व्यवस्था में नगर को क्लीन रखें जिससे नगर में मक्खी मच्छर आदि न पैदा हो सके समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए एलटी समीर अली शोएब अख्तर फहीम अहमद द्वारा सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीमती वंदना शर्मा ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं सभासद सैयद बबलू अली सभासद सदाकत खा उर्फ शप्पू खा प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन मुजीब मियां लिपिक नावेद मियां रेहान अहमद कंप्यूटर ऑपरेटर कु०फराह अर्शमनद सीएमफॉलो कु०उपासना रिजवान खान सौरभ विजय विकास एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे