*जिलाधिकारी ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरुकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।*
तंबाकू के कुप्रभाव से युवाओं को बचाने, जनजागरुकता फैलाने और जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तम्बाकू मुक्त युवा महाभियान का शुभारंभ किया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तंबाकू मुक्त रामपुर एवं तंबाकू मुक्त युवा महाभियान का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि यह महा अभियान 02 माह तक जनपद में चलाया जाएगा और इस प्रचार वाहन के माध्यम से जन जन को विशेष रूप से युवाओं को तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों, धूम्रपान छोड़ने के फायदे और तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के बारे में जानकारी दी जायेगी।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार एवं तंबाकू नियंत्रण जनपद के जिला सलाहकार शहजाद हसन उपस्थित रहे।