गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर लगा 56 भोग ।।
नगर में स्थित माँ चामुंडा देवी मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गणेश मूर्ति की स्थापना हुई है वहाँ प्रतिदिन प्रातः और संध्याकालीन आरती होती है । विसर्जन से एक दिन पूर्व की शाम को भक्तगण मिलकर गणपति को 56 प्रकार का भोग लगाते है इस वर्ष भी भक्तों ने मिलकर 56 भोग लगाया और प्रेम पूर्वक आरती एवं कीर्तन किया । मंगलवार के दिन गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के साथ गणेश विसर्जन किया जाएगाकमेटी नाम – मंगलमूर्ति सेवा समिति शाहाबाद
सदस्य – अनुभव शर्मा , सुमित भटनागर, राम बजरंगी , रोहित कुमार , दीपक भारद्वाज , अर्जुन सिंह , मनीष बरानवाल, अभिमन्यु , पूरन, मृदुल, शिवा , विक्की , विवेक ज्ञानी, आदि रहे