स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजना के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जाता है।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जाहिद हुसैन ने बताया कि जनपद में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य 15296 निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 8694 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए 56.84 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।
योजना के अंतर्गत पात्रता के आधार पर लाभार्थियों के बैंक खाते में 6000 रुपए की दो किश्त जमा की जाती है। इच्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए वही लोग पात्र होंगे जो अनुसूचित जाति/ जनजाति के हों, लघु सीमांत किसान, वासभूमि के साथ भूमिहीन मजदूर, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति और विधवा/महिला प्रमुख वाले परिवार हों।
इस योजना के लिए भारत सरकार द्वारा जारी वेबसाइट https://sbm.gov.in/sbm_dbt/secure/login.aspx. के माध्यम से आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की जानकारी फीड कर आवेदक द्वारा स्वयं के मोबाइल, लैपटॉप या जनसेवा केंद्र से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन अथवा इस योजना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में विकास भवन परिसर में स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, कक्ष संख्या- 34 या मोबाइल नंबर- 9045141516 पर संपर्क किया जा सकता है।