अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को अब आवास की सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से एम्स से कुछ दूरी पर ही माधव सेवा विश्राम सदन बनकर तैयार हो गया है. कल बुधवार को परम पूजनीय सर संचालक जी ने इसका लोकार्पण किया. माधव सेवा विश्राम सदन में 55 से 75 रुपए में डॉरमेट्री मिलेगी. भोजन की थाली 30 रुपए और नाश्ता 10 रुपए में उपलब्ध होगा