*काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रामलीला पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता*
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के रामलीला पब्लिक इण्टर कालेज में जनपदीय सामान्य ज्ञान एवं कला प्रतियोगिता का जिला प्रशासन के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई गई। जिसमें रामलीला पब्लिक इण्टर कालेज, जैन इण्टर कालेज, राजकीय रजा इण्टर कालेज, श्रीहरि इण्टर कालेज, कन्या इण्टर कालेज आदि विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम नोडल तृप्ति माहौर ने बताया कि 09 अगस्त को विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक सर्वश्री सुमित कुमार, श्री चितेन्द्र यदुवंशी एवं श्री मनोज कुमार रहे तथा श्री दीपक गुप्ता, श्री प्रेम शंकर, श्री प्रातेश श्रीवास्तव, श्रीमति प्रियंका अग्रवाल, श्री शिवम् खत्री, श्री सोमेन्द्र सक्सेना ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार आर्य ने प्रतियोगियों एवं विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों का प्रतियोगिता के सफल सम्पादन पर आभार व्यक्त किया।