हत्यारोपियों पर कठोर कार्रवाई होगीः नन्दी
|
कार्यालय संवाददाता, सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गौशेसिंहपुर गांव निवासी व्यापारी संतराम अग्रहरि के हत्यारोपियों पर कठोरतम कार्रवाई का भरोसा दिया है। कहा है कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। मंत्री नन्दी ने संतराम के पुत्र सचिन के पत्र को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हत्यारोपियों पर कठोरतम कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मदद जाने की मांग की है।
दिलाए दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गौशेसिंहपुर बाजार में अंडे का ठेला लगाकर परिवार का
/
गौशेसिंहपुर बाजार में व्यापारी की हत्या का मामला
मंत्री नंदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
जीविकोपार्जन करने वाले व्यापारी संतराम अग्रहरि की आठ अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की साजिश में भाजपा नेता अर्जुन पटेल और उसका भाई प्रदीप पटेल भी आरोपी है। दोनों अभी तक पुलिस पकड़ से दूर हैं। मंत्री ने कहा है कि संतराम के पुत्र सचिन अग्रहरि ने पत्र के माध्यम से बताया है कि दो महीने पहले उस पर बाजार के ही कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया था।
nandiguptabjp