खंड विकास अधिकारी ने सुनी ग्राम चौपाल में जनसमस्याएं
सहारनपुर , विकासखंड मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव अलीपुर भागूवाला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा किए जाने के साथ साथ ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
शुक्रवार को गांव अलीपुर भागूवाला में आयोजित ग्राम चौपाल में समस्याएं सुन रहे खंड विकास अधिकारी अब्दुल वहाब के समक्ष 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिसमे 04 शिकायतों को जिला स्तर पर भेजा गया। बीडीओ अब्दुल वहाब ने ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन,किसान समान निधि,पेयजल व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान लिए ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप काम्बोज, ग्राम प्रधान रीना राणा के अलावा सुखबीर सिंह, रीना देवी कौशल्या देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।