रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में झूठी सूचना देने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक, रामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 02-02-2022 को थाना सैफनी पुलिस द्वारा अजब सिंह पुत्र रामौतार तथा विजय सिंह पुत्र रामौतार निवासीगण ग्राम रूपपुर थाना सैफनी जनपद रामपुर का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में मा0 न्यायालय एस0डी0एम0 शाहबाद के समक्ष प्रस्तूत किया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को 05–05 लाख रुपये के मुचलके/जमानत से पाबन्द कराया गया। दिनांक 01/02-02-2022 को अजब सिंह पुत्र रामौतार द्वारा थाना सैफनी पुलिस को सूचना दी कि गॉव में बदमाष घुस गये है और भैसों को खोल रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल सैफनी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जॉच की गयी तो मामला घरेलू बातों को लेकर विवाद का पाया गया। पुलिस द्वारा तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयीं।