शराब माफिया हावी ,स्वार, मिलक व शाहबाद में नहीं थम रही ओवर रेटिंग शराब
स्वार। सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने जब से शराब की दुकानों के आवंटन के लिए आनलाइन लॉटरी सिस्टम शुरू की है। तभी से शराब कारोबारियों के हौंसले और बुलंद हो गए। अब वह खुलेआम ग्राहकों लूट रहे हैं। प्रशासन के मिलीभगत से पांच से लेकर 10 रुपये की ओवर रेटिंग पर शराब बेच रहे हैं। जिसको लेकर सेल्समैन और ग्राहकों के बीच कहासुनी शिकायत मिलती रहती है। शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नियम और कानून बनाए गए है, लेकिन शराब माफिया नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे है। जिससे ग्राहक ओवर रेटिंग पर शराब खरीदने के लिए मजबूर है।
जिले के स्वार, मिलक, टांडा, शाहबाद तथा रामपुर शहर के कई दुकानों पर खुलेआम ओवर रेटिंग किया जा रहा है। सेल्समैन कहते हैं कि दुकान के मालिक के कहने पर शराब पर बढ़ा कर दाम लिया जा रहा है। ओवर रेटिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत किया गया था। पूर्व के डीएम के सख्ती के कारण ओवर रेटिंग पर लगाम लगाया गया था। लेकिन फिर से ओवर रेटिंग शुरू हो गया है। जिला आबकारी अधिकारी एस.के. शर्मा ने कहा कि ओवर अगर कोई दुकानदार ओवर रेटिंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगा। किसी को कोई शिकायत हो तो स्वयं मुझे इसकी सूचना दे सकता है।
शराब की ओवर रेटिंग स्वार, टांडा, मिलक व शाहबाद