*विद्युत विभाग ने जैंत में ओटीएस शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक-
मंगलवार को कोटा में लगेगा शिविर
मथुरा।विद्युत विभाग ने जैंत में ओटीएस शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि समय से बिल जमा करके संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही से बचें और समाज में सम्मानजनक स्थान बनाए रखें। विद्युत उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना में अपना पंजीकरण करवा कर सरचार्ज में छूट का लाभ उठाएं। जैंत के पुलिया वाला मौहल्ला स्थित चौपाल पर आयोजित ओटीएस शिविर में विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली का बिल किन्हीं कारणों वश जमा ना करने के कारण इकट्ठा हो गया है, वह ओटीएस योजना में छूट का फायदा उठाते हुए एक मुश्त अथवा आसान किस्तों में जमा करके विभागीय कार्यवाही से बच सकते हैं।उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर मंगलवार को ग्राम कोटा में बालो पंडित जी के ट्यूबवैल पर सुबह दस बजे से ओटीएस शिविर लगाया जाएगा। शिविर में बकाएदार विद्युत उपभोक्ता ओटीएस रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ छूट का लाभ लेते हुए बिल की धनराशि एक मुश्त भी जमा कर सकते हैं और फुटकर जमा करने के लिए किस्त भी बनवा सकते हैं।इस अवसर पर जेई शैलेंद्र सिंह, टीजीटू हरीशचंद, लवकुश, जितेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह,विनोद सिंह, नरेश ठाकुर,गोविंद सिंह, गिरधारी सिंह, योगेंद्र छौंकर, पवन ठाकुर आदि उपस्थित थे।