*अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाया अभियान*
मुरादाबाद दस्तक/ आर के कश्यप
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभार मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 03-01-25को अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 मिल्क, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 बिलासपुर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -5 स्वार एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -6 टांडा द्वारा बिलासपुर में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों पर मय स्टाफ दबिश दी गई , बंगाली कालोनी, मानपुर ओझा, शांति नगर, बीडरू नंगला में दबिश देकर अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण में प्रयुक्त संसाधनों लहन, भट्टियों, ड्रमों आदि को नष्ट कर लगभग 300 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं लगभग 90 ली अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01अभियोग पंजीकृत किया गया ,
जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के नेतृत्व में जनपद में अवैध/कच्ची शराब के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई , रोड / ढाबों/कैंटीनों की चेकिंग निरंतर प्रभावी रूप से जारी है