सपाईयों ने किया निर्वाचित रामपुर बार अध्यक्ष व बिलासपुर लायर्स महासचिव का स्वागत
बिलासपुर।रामपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सतनाम सिंह मट्टू के अध्यक्ष चुनने व लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन चुनाव में शिवकुमार गुप्ता के महासचिव चुने जाने पर शुक्रवार को सपाईयों ने उनका फूल-मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया।पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां के नेतृत्व में एकत्र हुए सपाईयों ने दोनों नव निर्वाचित अधिवक्ताओं का स्वागत किया।इस मौकें पर अमरजीत सिंह ढिल्लों,आरिफ खां अरोमा,वजाहत हुसैन एडवोकेट,ज़ैद हसन खां आदि मौजूद रहे।