फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर दवा विक्रेता लामबंद
–जनपद रामपुर के दवा विक्रेताओं का उक्त चुनाव को लेकर रोष
–जनपद रामपुर के 2 हजार से ज्यादा दवा विक्रेता 6 फरबरी को रामपुर कूच कर उग्र प्रदर्शन करेंगे
रामपुर । जनपद रामपुर के फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के 6 फरबरी को होने वाले चुनाव को लेकर जनपद के 80 प्रतिशत से ज्यादा आक्रोश में हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि हमें वोट बनाने व वोट डालने से बंचित किया गया अतः बिलासपुर, मिलक,शाहबाद, स्वार, टाण्डा,केमरी,रम्पुरा,खजुरिया, माटखेड़ा, मिलकखानम, मुल्ला खेड़ा,भोट व पटवाई से हजारों की संख्या में केमिस्ट 6 फरबरी रामपुर कूच कर जिला अधिकारी रामपुर कार्यलय पर अपना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट करेंगे साथ ही बाहर से आ रहे पर्यवेक्षकों को काले झंडे दिखाये जायंगे । इस असंवैधानिक चुनाव को लेकर दवा विक्रेताओं का कहना है हमारे वोट नहीं बनाया गया जो एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों व तहसील के दवा विक्रेता इसको लेकर उग्र हैं । उन्होनें इसका कड़ा विरोध का मन बना लिया इस हेतू दवा विक्रेताओं द्वारा विरोध की रणनीति को अपना अंतिम रूप दिया जा रहा है