एसपी ने किया मिलक थाने का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
रामपुर।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ बृहस्पतिवार की रात थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर आदि की स्थिति का मूल्यांकन किया गया और उनके रख-रखाव,साफ-सफाई और प्रविष्टियों की जांच की गई।इसके अलावा, थाना परिसर में स्थित कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक आदि का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।