शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी
रामपुर में प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर कार्यकर्ताओं द्वारा हार , फूल एवं पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि
‘ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया ‘ के संकल्प , संदेश के साथ समाज के सेहत और सलामती के स्वदेशी गिफ्ट हैंपर की आज पूरे दुनिया में धूम है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर अपने आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हजारों साल पुरानी भारतीय धरोहर योग को महर्षि पतंजलि ने जिस उरूज़ पर चढ़ाने का सपना देखा था उसे नरेंद्र मोदी जी ने इन 10 सालों में शिखर पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणिकता प्रदान की।
आज योग समाज के सद्भाव , सेहत , सलामती और समरसता का बेहतरीन संसाधन साबित हो रहा है। योग जहां सभी धर्मो , जातियों और समाज को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वहीं दुनिया के सामने दिन प्रतिदिन बढ़ते संकट और कंटक के दौर में मानवता को शांति के मार्ग पर ले जाने का जबरदस्त जज्बा रखता है। योग को किसी धर्म , जाति के संकुचित बंधन में नहीं बांधना चाहिए बल्कि यह मानवता की सेहत , सलामती के खजाने की गोल्डन चाबी है।
कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री नकवी प्रातः 5:00 बजे रामपुर के सिविल लाइन में रोशन बाग स्थित पार्क में चेतना योग संस्थान द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू , जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, महा सिंह राजपूत, राजीव मांगलिक, देवेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, हरीश गंगवार, महेश मौर्या, दिलीप अरोड़ा, अर्जुन रस्तोगी, टेकचंद गंगवार, अर्जित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।