अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में होली महोत्सव का शानदार आगाज
रामपुर।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई तत्वावधान में एक बर्गर पॉइंट में होली महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की भव्य शुरुआत संरक्षक अल्का जैन और अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष प्रशाली अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्मिता गुप्ता,महामंत्री पुष्पा गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोक्षी अग्रवाल और सांस्कृतिक मंत्री अल्का गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं।सभी महिलाओं का स्वागत चंदन का तिलक और गुलाल लगाकर किया गया।होली महोत्सव में बरसाने की होली के भजनों की सुंदर प्रस्तुति संगीता, रेखा, प्रभा, नीलम और अन्य महिलाओं द्वारा दी गई। होली से संबंधित एक गेम भी खेला गया, जिसमें नीना, बीना, स्मिता,नेहा,मधु,सरिता और ममता अग्रवाल विजेता रहीं। नेहा रस्तोगी ने होली पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुष्पा गुप्ता ने नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।इसके बाद कान्हा जी, राधा रानी और गोपियों के साथ फूलों की होली खेली गई, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रेशू और श्वेता भाभी द्वारा आकर्षक हाउजी गेम खिलाई गई, जिसमें सरप्राइज गिफ्ट भी दिए गए।कार्यक्रम के दौरान समयबद्धता पुरस्कार स्मिता गुप्ता और बीना अग्रवाल को मिला।सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक फन गेम्स खेले और विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए गए।अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही।कार्यक्रम में सुमन, नेहा, अरुणा, अनीता, दिव्या, विदुषी, ममता, पूजा, नीलम, सरिता, शालिनी, संगीता, सुनीता, सोनी, शालिनी अग्रवाल समेत कई महिलाएं शामिल रहीं।