रामपुर ।सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2021 के अवसर पर आज मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक रामपुर, श्री अंकित मित्तल द्वारा यातायात जागरूकता रेली एवं प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर अम्बेडकर पार्क से गांधी समाधि तक रवाना किया गया। रैली में दयावती मोदी एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, रजा डिग्री कॉलेज से एनसीसी के छात्र और छात्राओं, रिक्रूट महिला आरक्षी और यातायात के पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। यातायात रैली द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों के पम्पलेट भी वितरित किये गये। रैली में इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नगर क्षेत्र में मुख्य-मुख्य चौराहों एवं अन्य स्थानों पर पोस्टर/बैनर लगाये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर मजिस्ट्रेट महोदय, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय, एआरएमओ महोदय, एआरटीओ महोदय, प्रभारी यातायात रामपुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार वाहनों द्वारा जगह-जगह घूमकर यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी।