लखनऊ । हौंसला ओर हिम्मत से जो सदा काम किया करते हैं।
राह की मुश्किलों का काम यूँ तमाम किया करते हैं।
चाहे आए या फिर रोज खूब तूफान-
मंजिलों को हमेशा वो अपने किया करते हैं।
दवा व्यापारियों का बहुप्रतीक्षित 20 सालों का सपना साकार हुआ इस अवसर पर विशेष रुप से बधाई के पात्र परम् आदरणीय दिवाकर सिंह जी को एवं महामंत्री माननीय सुधीर अग्रवाल जी को साथ ही समस्त संबद्ध जिले के अध्यक्ष महामंत्री ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ओसीडी यूपी के अध्यक्ष और महामंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश के दवा व्यापारियों को दिवाली का इसे बेहतरीन तोहफा कोई और नहीं हो सकता! यह हमारा सपना था आज पूरा हुआ । इस अवसर पर प्रदीप राणा जी ने कार्यालय की स्थापना हेतू अपना विशेष योगदान दिया प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ दुवे,राजेश सिंह,गजनफर भाई सुल्तानपुर उपस्थित रहे